बी. सी. ई. सी. ई 2018 (BCECE 2018) – हिंदी
बिहार संयुक्त प्रवे प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE 2018) एक प्रसिद्ध राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसका आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (BCECEB बोर्ड) द्वारा कराया जाता है | BCECE परीक्षा दो भागों में आयोजित करायी जाती है जैसे भाग -1 तथा भाग -2 | छात्रों को प्रवेश लेने के लिए भाग -1 तथा भाग -2 दोनों परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा | इस परीक्षा के द्वारा, छात्र इंजीनियरिंग, कृषि, प्रोद्योगिकी तथा अन्य स्नातक कोर्स में प्रवेश प्राप्त होता है | इस लेख में BCECE 2018 (बी. सी. ई. सी. ई) परीक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी हैं |BCECE 2018 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Exam Dates)
यहाँ पर BCECE 2018 परीक्षा की अस्थायी तिथियाँ दी हुई हैं:प्रसंग | तिथियाँ |
आवेदन पत्र आरम्भ | फरवरी 2018 पहला सप्ताह |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | फरवरी 2018 अंतिम सप्ताह |
चालान द्वारा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि | मार्च 2018 पहला सप्ताह |
ऑनलाइन माध्यम द्वारा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि | मार्च 2018 पहला सप्ताह |
आवेदन पत्र में सुधार | मार्च 2018 पहला और दूसरा सप्ताह |
भरे हुए आवेदन पत्र को कार्यालय में पहुँचाने की अंतिम तिथि | मार्च 2018 तीसरा सप्ताह |
प्रवेश पत्र जारी | मार्च 2018 तीसरा सप्ताह |
परीक्षा तिथि (भाग -1 तथा भाग -2) | अप्रैल 2018 तीसरा सप्ताह |
परीक्षाफल की घोषणा | अप्रैल 2018 अंतिम सप्ताह |
BCECE आवेदन पत्र 2018 (Application Form)
- BCECE आवेदन पत्र 2018 फरवरी 2018 के पहले सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगें |
- आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेबसाइट के जरिये प्राप्त होंगे |
- आवेदन पत्र के दो भाग होंगे जैसे भाग -1 तथा भाग -2 |
- छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें |
- आवेदन पत्र में स्कैन किये हुए फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर को अपलोड करें |
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से करें |
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाले तथा उसके साथ जरूरी दस्तावेज़ संलग्न करके नीचे दिए हुए पते पर भेज दें:
I.A.S. Association Building,
Near Patna Airport,
P.O.-B.V.College, Patna – 800014
आवेदन शुल्क:
- सामान्य छात्रों को रु. 660/- तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के छात्रों को रु. 330/- आवेदन शुल्क देना होगा |
- आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड और बैंक चालान के द्वारा करना होगा |
आवेदन पत्र में सुधार:
BCECEB बोर्ड आवेदन पत्र में सुधार के लिए छात्रों को एक बार अवसर प्रदान करेगा | छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार केवल दिए हुए समय में ही करना होगा | आवेदन पत्र में सुधार मार्च 2018 के पहले और दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है |आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
- राष्ट्रीयता: छात्र एक भारतीय नागरिक हो तथा बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो |
- आयु सीमा: छात्र को 17 वर्ष की आयु 31 दिसम्बर 2018 तक पूरी करनी आवश्यक है | इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं होगी |
- शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 तथा समकक्ष परीक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा उत्तीर्ण करना आवश्यक है | इंजीनियरिंग कोर्स के लिए गणित तथा भौतिकी विषय होना अनिवार्य है |
- प्रतिशत मानदंड: 12 तथा समकक्ष परीक्षा में सामान्य छात्रों को 45% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 40% अंक लाना अनिवार्य है |
परीक्षा का प्रारूप (BCECE Exam Pattern)
- चरण: यह परीक्षा चरण -1 तथा चरण -2, दो चरणों में करायी जाएगी |
- विषय: इस परीक्षा में रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित / जीवविज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे |
- परीक्षा अवधि: चरण -1 के लिए 2 घंटे 15 मिनट तथा चरण -2 के लिए 1 ½ घंटे की परीक्षा अवधि होगी |
- प्रश्नों का प्रकार: प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे |
- अंकन योजना: हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएँगे |
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाएगा |
BCECE चरण -1:
विषय | प्रश्नो की संख्या | अंक |
भौतिकी | 50 | 200 |
रसायनशास्त्र | 50 | 200 |
गणित / जीवविज्ञान | 50 | 200 |
BCECE चरण -2:
विषय | प्रश्नो की संख्या | अंक |
भौतिकी | 100 | 400 |
रसायनशास्त्र | 100 | 400 |
गणित / जीवविज्ञान | 100 | 400 |
BCECE पाठ्यक्रम (BCECE Syllabus)
छात्रों को परीक्षा की तैयारी निर्धारित किये हुए पाठ्यक्रम के अनुसार ही करनी चाहिए | BCECE परीक्षा के दोनों चरणों में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित / जीवविज्ञान इन विषयों से प्रश्न आएंगे | BCECE परीक्षा में इंटरमीडिएट (12) और समकक्ष परीक्षा के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएँगे |परीक्षा की तैयारी
- छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार पड़ना चाहिए |
- परीक्षा के लिए सही पुस्तकों तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें |
- परीक्षा की तैयारी के लिए एक उपयुक्त समय सारणी बनाए तथा उसके अनुसार तैयारी करें |
- कठिन विषयों को ज्यादा समय देकर उनकी सही से तैयारी करें |
- परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का जरुर ध्यान रखें तथा योग आदि करें |
- परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव न रखें तथा सही से तैयारी करें |
BCECE प्रवेश पत्र 2018 (BCECE Admit Card 2018)
छात्र BCECE परीक्षा के प्रवेश पत्र अप्रैल 2018 के पहले सप्ताह से डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगा | प्रवेश पत्र में छात्र तथा परीक्षा के बारे में विवरण लिखा होगा जैसे परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि तथा समय आदि | बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी |BCECE परीक्षा फल 2018 (BCECE Result 2018)
BCECE परीक्षा फल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के जरिये घोषित किया जाएगा | BCECE परीक्षा चरण -1 का परीक्षा फल मई 2018 के पहले सप्ताह तथा BCECE परीक्षा चरण -2 का परीक्षा फल जून 2018 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सक है | छात्र अपने परीक्षा फल की फोटोकॉपी अपने पास प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखें |BCECE काउंसलिंग 2018 (BCECE Counselling 2018)
छात्र जिन्होंने BCECE चरण -1 तथा चरण -2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो वे छात्र BCECE काउंसलिंग 2018 में सम्मिलित हो सकते हैं | काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा | पंजीकरण के बाद छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश के लिए कॉलेजों तथा कोर्स के विकल्प भरने होंगे | प्रवेश के लिए सीटो का आवंटन छात्रों का परीक्षा में प्राप्त अंक, भरे हुए विकल्प तथा कॉलेजों में उपलब्ध सीटो के आधार पर होगा | सीट आवंटित होने के बाद, छात्र को आवंटित कॉलेज में जरूरी दस्तावेज तथा शुल्क के साथ प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने जाना होगा |aryan internet point
1 Comments