रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उन उम्मीदवारों का पैसा रिटर्न करना शुरू कर दिया है जो 28-12-2020 से 31-07-2021 तक 7 चरणों में आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल हुए थे । ऐसे उम्मीदवार बैंक खाते का विवरण 11-08-2021 को सुबह 10.00 बजे से 31-08-2021 तक अपडेट कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें ।
(
)
रेलवे NTPC Fee रिफंड Amount:-
सामान्य एवं OBC वर्ग के लिए ₹400 और महिलाओं एवं आरक्षित वर्ग के लिए ₹250 का रिफंड किया जाएगा ।
पिछले 2 साल के अंदर अगर आपका बैंक एकाउंट एवं IFSC कोड चेंज हुआ है तो उसको अपडेट कर सकते है । यदि आपका बैंक एकाउंट गलत रहता है तो आपको रिफंड नहीं किया जाएगा इसके लिए RRB जिम्मेदार नहीं होगा ।
( )
इसलिए उम्मीदवार समय रहते बैंक डिटेल्स सही से भरें । जो उम्मीदवार RRB NTPC का Exam दिए है उन्ही को पैसा रिफंड किया जाएगा । जो उम्मीदवार Exam नहीं दिए है उन्हें पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा । यदि आपका बैंक डिटेल्स पहले से सही से भरा गया है तो कोई दिक्कत नहीं है । आपका जिस एकाउंट से पैसा कटा है । उसी एकाउंट में पैसा आ जाएगा ।
Important Links
Fee Refund Link | Link Active on 11/08/2021 | ||||
Fee Refund Date | 11/08/2021 to 31/08/2021 | ||||
Fee Refund Notice | Click Here | ||||
OFFICIAl WEBSITE | Click Here | ||||
Telegram Group | Join Group | |
0 Comments